चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जगह से 100 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की. साथ ही शराब बनाने वाली भट्टियों को भी ध्वस्त किया है. एसएचओ इंद्राज मरोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीतापुरा गांव से निकल रही नदी के किनारे अवैध हथकढ़ शराब बनाई जा रही थी. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर हथकढ़ शराब जब्त की.
जयपुरः पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 जगह से 100 लीटर हथकड़ शराब की जब्त - Chaksu news
जयपुर में शराब बनाने के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिन पर लगान लगाने के लिए शिवदासपुरा पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते पुलिस ने रविवार को 15 जगहों पर कार्रवाई करते हुए 100 लीटर हथकड़ शराब जब्त की, साथ ही शराब बनाने वाली भट्टियों को भी ध्वस्त किया.
100 लीटर हथकड़ शराब की जब्त
वहीं मरोडिया ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक लगातार 15 जगहों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान लगभग 100 लीटर अवैध हथकड़ शराब और शराब में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को जब्त किया गया.साथ ही कार्रवाई करते हुए वाश को भी नष्ट किया.