रेनवाल (जयपुर).पुलिस महानिरीक्षक एस. सेंगाथिर के निर्देशन में उनके कार्यालय ने जिले के रेनवाल, जोबनेर, नरेना, फुलेरा, सांभर, कालाडेरा और दूदू क्षेत्र में लॉकडाउन का जायजा लिया. साथ ही जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरित की.
जयपुर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का लिया जायजा टीम सदस्य विनोद सिंह ने बताया कि आईजी साहब का निर्देश मिला था कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहे. इसे सुनिश्चत करने के लिए ही हमने यह दौरा कर लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण किया और लॉकडाउन की पालना का जायजा लिया.
पढ़ें:CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव
साथ ही ऐसे गांव जहां प्रशासन की ओर से अभी तक भोजन खाद्य सामग्री की मदद नहीं पहुंच पाई है, वहां टीम ने करीब 125 परिवारों को आटा, दाल, चावल, तेल, साबुन आदि खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए. जो एक परिवार में दो सप्ताह तक काम में आएगा. रेनवाल थाना क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरण के दौरान अपने-अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी भी मौजूद थे.