जयपुर. कोऑपरेटिव चुनाव के दौरान जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में खुद की गाड़ी पर हुए हमले और पथराव के मामले को लेकर बुधवार को विधायक दिव्या मदेरणा ने डीजीपी उमेश मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 11 अप्रैल को भोपालगढ़ में हुए घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की. इससे पहले दिव्या मदेरणा सार्वजनिक रूप से खुद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुकी है.
पूर्व सांसद बद्रीराम पर लगाया था पथराव का आरोपः ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की डीजीपी से मुलाकात के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी चर्चा है. दिव्या मदेरणा ने बुधवार को ट्विटर पर करीब 38 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे डीजीपी उमेश मिश्रा से बात कर रही हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मैंने डीजीपी से मुलाकात की और कानून-व्यवस्था से संबंधित गंभीर मुद्दों पर चर्चा की'. भोपालगढ़ में 11 अप्रैल को हुए घटनाक्रम के बाद ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों पर दिव्या मदेरणा ने गाड़ी पर हमला करने और पथराव करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ेंःराजस्थान में कानून-व्यवस्था बदहाल! विधायकों को मिल रही धमकी, बदमाशों के रडार पर 6 जनप्रतिनिधि
सीएम के सामने भी रखा था मुद्दाः दो दिन पहले दिव्या मदेरणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में भी उन्होंने भोपालगढ़ में हुए घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री से बात की थी. अब उन्होंने डीजीपी से मुलाकात की है. हालांकि भोपालगढ़ की घटना के बाद से ही वे कहती नजर आ रही थी कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री और डीजीपी से मुलाकात करेंगी. भोपालगढ़ में हुए घटनाक्रम के बाद दिव्या मदेरणा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मिलनी चाहिए. उनका कहना है कि 10 अप्रैल को भोपालगढ़ में पुलिस बंदोबस्त के बीच उन्हें धमकी दी गई थी. इसके बाद 11 अप्रैल को पुलिस की मौजूदगी में ही उन पर हमला किया गया था. उस समय मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था. इसके बावजूद हमला हो गया.
अब सुरक्षा बढ़ने की चर्चाःऐसे में उन्होंने खुद के और परिवार के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की थी. सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी उमेश मिश्रा से मुलाकात के बाद दिव्या मदेरणा की सुरक्षा बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है. उनके साथ ही उनकी मां और जिला प्रमुख लीला मदेरणा की सुरक्षा बढ़ाने की भी जानकारी मिली है. बताया जा रहा है दिव्या मदेरणा और लीला मदेरणा को एक-एक पीएसओ पुलिस अधिकारियों के लिखित आदेश और एक-एक पीएसओ मौखिक आदेश पर दिया गया है.