राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Metro:अब सुबह 5:20 पर मिलेगी पहली मेट्रो, जेएमआरसी ने फेरे बढ़ाते हुए 202 किए

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो का संचालन अब पूर्व की भांति नियमित किया जा रहा है. पहले त्योहारी सीजन के मद्देनजर इसके संचालन का समय बदला गया था. अब पूर्व की भांति बड़ी चौपड़ से पहली मेट्रो सुबह 5ः20 बजे रवाना होगी.

Jaipur Metro
जयपुर में अब सुबह 5:20 पर मिलेगी पहली मेट्रो

By

Published : Apr 4, 2023, 7:11 PM IST

जयपुर. बीते दिनों त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए जयपुर मेट्रो का संचालन समय बदला गया था. जिसे अब नियमित किया जा रहा है. बड़ी चौपड़ और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर अब नियमित सुबह 5:20 पर पहली मेट्रो मिलेगी. बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक चल रही जयपुर मेट्रो में यात्री सेवा सुबह 5:20 से रात 10:21 तक रहेगी. इस दौरान मेट्रो के फेरे बढ़ाते हुए 202 कर दिए गए हैं. इस संबंध में जयपुर मेट्रो के सीएमडी पी. रमेश ने आदेश जारी करते हुए सूचना सार्वजनिक की है.

ये भी पढ़ेंःMetro Phase 2 In Jaipur : घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो..रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लीज पर देंगे प्रॉपर्टी

राजधानी जयपुर में मेट्रो ट्रेन मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक करीब साढ़े 11 किलोमीटर तक संचालित की जाती है. मानसरोवर से चलने वाली ट्रेन बड़ी चौपड़ तक पहुंचने में 35 मिनट लगाती है. इस दौरान बीच में नौ अलग-अलग स्टेशन पर एक-एक मिनट का स्टॉपेज भी हैं. जयपुर वासियों की दैनिक दिनचर्या में ट्रैफिक जाम, रूट परिवर्तन, व्यापार और जीवन यापन की स्थिति को देखते हुए, खरीदारी और आवागमन की सुगमता के लिए पूर्व में बढ़ाए गये संचालन समय को जारी रखने का फैसला लिया गया है. अब हर दिन पहली जयपुर मेट्रो ट्रेन बड़ी चौपड़ से मानसरोवर और मानसरोवर से बड़ी चौपड़ की ओर सुबह 5:20 बजे चालू होगी. इसी तरह आखिरी मेट्रो ट्रेन दोनों छोर से रात 10:21 रवाना होगी. इस दौरान दिन में कुल 202 फेरे संचालित होंगे. इस संबंध में जयपुर मेट्रो सीएमडी पी. रमेश ने बताया कि मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री सेवा के बढ़े हुए संचालन समय को निरंतर जारी रखने का फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में मेट्रो के फेज-1 सी और फेस-1 डी की घोषणा की थी. जिस पर वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है. लेकिन काम अब तक भी शुरू नहीं हो पाया है. इन प्रोजेक्ट के तहत जयपुर मेट्रो को मानसरोवर से आगे अजमेर रोड 200 फीट चौराहा तक जोड़ने और बड़ी चौपड़ से आगे दिल्ली आगरा हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर जोड़ने की प्लानिंग है. शहर वासियों को मेट्रो के इस विस्तार का भी इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details