राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनावों के लिए लॉटरी प्रक्रिया जारी, गुरुवार को कांग्रेस करेगी अहम बैठक

राजस्थान में 52 निगम और निकाय चुनाव के लिए वार्डों की लॉटरी बुधवार को निकल रही है. कांग्रेस की नजर लॉटरी पर है. इसके बाद जब वार्ड आरक्षित होंगे तो गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने चुनाव की तैयारियों के लिए अहम बैठक बुलाई है.

By

Published : Sep 18, 2019, 10:56 AM IST

Municipal elections rajasthan, निकाय लॉटरी प्रक्रिया जयपुर

जयपुर.नवंबर में होने वाले निगम और निकाय चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण की लॉटरी आज निकाली जा रही है. इस लॉटरी पर कांग्रेस की भी पूरी नजर है. क्योंकि इसी के आधार पर यह तय होगा कि किसे टिकट देना है. आज सभी वार्डों के लिए लॉटरी निकाल दी जाएगी, जिसके ठीक 1 दिन बाद कांग्रेस भी इन चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी. इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने 19 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में एक अहम बैठक बुलाई है.

नगर निकाय चुनावों के लिए लॉटरी प्रक्रिया जारी

बैठक में अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, प्रभारी सचिव विवेक बंसल समेत मंत्री विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में जहां 52 निकायों और निगमों के वार्डों में किसे टिकट दिया जाए. इसे लेकर पदाधिकारियों और नेताओं को डायरेक्शन दिया जाएगा और जल्द ही इसके लिए पर्यवेक्षक भी कांग्रेस की ओर से लगा दिए जाएंगे.

पढे़ं- जयपुर में ट्रकों से मोबाइल चुराने और वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

वही कल होने वाली बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा होगी. 2 अक्टूबर को पूरे देश में कांग्रेस एक मार्च निकालेगी जिस कड़ी में जयपुर में भी बड़े नेताओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे और सह प्रभारी विवेक बंसल मौजूद रहेंगे. वहीं राजस्थान में साल 2019 से साल 2022 के लिए अक्टूबर में शुरू होने वाली मेंबरशिप ड्राइव को लेकर भी चर्चा होगी. जिसमें यह तय किया जाएगा किस नेता को कितने मेंबर इस बार बनाने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details