राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Bomb Blast Case: जयपुर बम ब्लास्ट मामले में पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की एसएलपी

जयपुर बम ब्लास्ट का मामले (Jaipur Bomb Blast) जयपुर बम ब्लास्ट मामले में पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है.

Jaipur Bomb Blast Case
दिल्ली पहुंचे राठौड़

By

Published : Apr 13, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 9:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर बम ब्लास्ट का मामला गहलोत सरकार के लिए एक तरह से गले की फांस बन गया है. 15 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी सरकार की ओर से ब्लास्ट के आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (Special Leave Petition) दायर नहीं की गई. इस पर पीड़ित परिवारों के सदस्य राजेश्वरी देवी पत्नी मृतक ताराचंद व अभिनव तिवाड़ी पुत्र मृतक मुकेश तिवाड़ी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि के लिए डीजीपी से सुरक्षा मांगी.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार पीड़ित परिवारों को भारतीय जनता पार्टी की और से क़ानून सहायता उपलब्ध करवाई . सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करते समय याचिकाकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे.

दिल्ली पहुंचे राठौड़ : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बुधवार रात को जयपुर ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों के साथ दिल्ली पहुंच गए. माना जा रहा है कि 11 बजे राजेंद्र राठौड़ पीड़ित की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेंगे, जिसमें हाईकोर्ट की ओर से जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को बरी किए जाने के आदेश को चुनौती दी जाएगी. दरअसल, 13 मई 2008 राजधानी जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. एक के बाद एक 8 बम धमाकों में 71 लोगों की मौत हुई थी और 185 से अधिक घायल हुए थे. जयपुर ब्लास्ट मामले के 4 आरोपियों को विशेष न्यायालय ने फांसी सुनाई थी, लेकिन उसी आदेश को 30 मार्च राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए सभी आरोपी जिसमे मोहम्मद सैफ, सलमान, सैफुर्रहमान और सरवर आजममी को बरी कर दिया था. इसके बाद से बीजेपी सरकार पर हमलावर है ओर कमजोर पैरवी का आरोप लगा रही है.

DGP को पत्र : उधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर चुरू जिले के रतनगढ़ से विधायक अभिनेष महर्षि को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि विधायक अभिनेष महर्षि और उनके परिवार को फोन पर असामाजिक, गुंडा तत्वों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद से उनके परिजनों और विधायक अभिनेष महर्षि को अनहोनी का भय और जान माल का खतरा बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन बढ़ रहे सुपारी किलिंग और अपराध के मामलों को देखते हुए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महर्षि को उचित सुरक्षा मुहैया कराने के मामले उच्चस्तरीय जांच की मांग की. वहीं, जोशी ने अपने दूसरे पत्र में अलवर में शांतिपूर्वक ज्ञापन देने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं, विधायक संजय शर्मा और मीडिया पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज होने पर पुलिस अधिकारियों की जांच की मांग की.

पढ़ें :Jaipur Bomb Blast Case: पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए BJP कल सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगी SLP, तैयारी पूरी

जोशी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से राजस्थान की जनता त्रस्त है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जन आक्रोश महाघेराव के माध्यम से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से कलेक्टर को ज्ञापन देने का काम कर रही है, लेकिन पुलिस जिस तरह से लाठियां बरसा रही है वो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने पहले कार्यकर्ताओं फिर मीडिया और फिर जनप्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज किया गया इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराने की मांग की.

Last Updated : Apr 13, 2023, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details