जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (JRRSU Examination Notification) से संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा 4 जनवरी से होगी. विश्वविद्यालय के नियमित छात्र, स्वयंपाठी और पूर्व छात्रों की आचार्य द्वितीय वर्ष के प्रथम सेमेस्टर और शास्त्री द्वितीय वर्ष (पुरानी स्कीम) के तहत परीक्षा होगा. प्री शिक्षा शास्त्री टेस्ट के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है. खास बात ये है कि अब कला संकाय के स्टूडेंट भी इसमें अप्लाई कर सकेंगे.
आवेदन की तारीख बढ़ाई गई: जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) ने प्री-शिक्षाशास्त्री, प्री-शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (चार वर्षीय) और प्री-शिक्षाचार्य में आवेदन करने की तारीख 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है. कुलसचिव दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 76 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 में प्री-टेस्ट होगा. उन्होंने कहा कि द्विवर्षीय शिक्षाशास्त्री (बीएड), चार वर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री-शिक्षाशास्त्री (बीए-बीएड) और शिक्षाचार्य (एमएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य सरकार और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार प्रवेश परीक्षा होगा.
ये भी पढ़ें: संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा 4 जनवरी से, प्रदेश में 39 केंद्रों पर होगी परीक्षा