राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IPS पंकज चौधरी बर्खास्त...जयपुर पुलिस ने उनके गांधी नगर आवस पर चस्पा किया नोटिस - jaipur

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईपीएस पंकज चौधरी को केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बात की पुष्टि DOP ने भी कर दी है. बताया जा रहा है कि विस्तृत आदेश शाम तक जारी हो सकते हैं.

IPS पंकज चौधरी बर्खास्त

By

Published : Mar 6, 2019, 8:25 PM IST

जयपुर. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईपीएस पंकज चौधरी को केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बात की पुष्टि DOP ने भी कर दी है. बताया जा रहा है कि विस्तृत आदेश शाम तक जारी हो सकते हैं.


बता दें, आईपीएस पंकज चौधरी पहले भी कई मामलों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले भी सरकार ने पंकज चौधरी को कई चार्जशीट भेजी है. प्रदेश में तत्काल ही हुए विधानसभा चुनाव में पंकज चौधरी ने अपनी बीवी मुकुल चौधरी को वसुंधरा राजे के सामने खड़ा भी किया था. लेकिन, बाद में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कहते हुए मुकुल चौधरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.

यही नहीं पंकज चौधरी फेसबुक पर अपनी अनेक सीनियर अफसर को निशाना बनाते रहे हैं और डीजी ट्रेनिंग राजीव दासोत के खिलाफ अनेक प्रकार की टिप्पणी भी फेसबुक पर कर चुके हैं. पंकज चौधरी को बर्खास्त करने के पीछे का मुख्य कारण उनके द्वारा दो विवाह करना बताया जा रहा है. पंकज चौधरी के दो विवाह को बर्खास्तगी का आधार बनाया गया है.

IPS पंकज चौधरी बर्खास्त


हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस को तामील कराने के लिए जब जयपुर पुलिस पंकज चौधरी के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला. जिस पर नोटिस को पंकज चौधरी के आवास के गेट पर चस्पा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ऐसे में पंकज चौधरी अपनी बर्खास्तगी के आदेश को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details