राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूर दिवस के दिन होगी समस्याओं पर चर्चा - 1 may

जयपुर रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाएगा. रेलवे यूनियन कार्यालय पर लाल ध्वजा फहराकर मजदूर दिवस होने का महत्व भी बताया जाएगा. रेलवे के हर यूनिट पर यूनियन सदस्य और पदाधिकारी जाकर मजदूरों से उनके कार्यों के समय को लेकर और वर्किंग कार्य समस्या पर चर्चा करेंगे.

जयपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 30, 2019, 6:00 PM IST

जयपुर. रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाएगा. रेलवे यूनियन कार्यालय पर लाल ध्वजा फहराकर मजदूर दिवस होने का महत्व भी बताया जाएगा. रेलवे के हर यूनिट पर यूनियन सदस्य और पदाधिकारी जाकर मजदूरों से उनके कार्यों के समय को लेकर और वर्किंग कार्य समस्या पर चर्चा करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन यूनियन के जनरल सचिव मुकेश माथुर के नेतृत्व में कर्मचारियों के साथ जाकर रेलवे अस्पताल, सीएनडब्ल्यू कार्यालय, एसएनटी कार्यालय, टीएल कार्यालय और जयपुर स्टेशन सहित सभी रेलवे ब्रांच विभागों में जाकर वर्किंग कार्य का जायजा लेंगे और मजदूरों से चर्चा भी की जाएगी.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर 1 मई को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन के मंडल मंत्री आरके सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने समय को लेकर मजदूर कर्मचारियों के काम पर दबाव बनाया है. उन्होंने बताया कि रेलवे में काम तो बढ़ रहा है लेकिन कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ रही. एचआर का उल्लंघन कर रोस्टर बढ़ाकर कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. मजदूर दिवस पर मजदूरों से उनके कार्यों के घंटों को लेकर, उनके वर्किंग प्लेस पर होने वाली समस्याओं को लेकर भी चर्चा करेंगे और मजदूर दिवस के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा. आपको बता दे की शिकागो में एक बड़ा हादसा होने के बाद से विश्व भर में मजदूर दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details