राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS अस्पताल आग मामला :  नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी....सर्वे शुरू

सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को लगी आग के बाद लाखों रुपये की दवाइयां जलकर खाक हो गई थी. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जितना भी नुकसान हुआ है, वो इंश्योरेंस में कवर हो जाएगा.

SMS अस्पताल में आग से दवाओं के नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी

By

Published : May 11, 2019, 3:36 PM IST

जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थित लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में शुक्रवार को लगी भीषण आग के बाद बड़ी संख्या में दवाइयां और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए थे. मामले के बाद अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल कितनी दवाओं का नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है और जो दवाइयां जली है, उनकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करेगी.
इसे लेकर इंश्योरेंस कंपनी ने अस्पताल में सर्वे भी शुरू कर दिया है. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीएस मीणा ने बताया कि फिलहाल जितना भी नुकसान हुआ है. उसका आंकलन लगातार जारी है और करीब 70 से 80 लाख रूपय का नुकसान माना जा रहा है. लेकिन सर्वे के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है.

SMS अस्पताल में आग से दवाओं के नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी

एक करोड़ रुपये तक की भरपाई करेगी कंपनी

अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनी करीब एक करोड़ तक के नुकसान की भरपाई करेगी और इसका भार अस्पताल पर नहीं पड़ेगा. वहीं मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए अन्य लाइफ लाइन दवा की दुकानों मे भी बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं जितना भी नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर को भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details