राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर सीट पर खुला खाता...निर्दलीय प्रत्याशी बबिता वाधवानी ने भरा नामांकन

जिले की जयपुर शहर सीट पर नॉमिनेशन का खाता खुल गया है. जयपुर शहर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी ने गुरुवार को पहला नामांकन भरा. बबीता वाधवानी अपनी बेटी के साथ नामांकन भरने आई थीं. इस दौरान वाधवानी ने कहा कि शिक्षा और महिला सुरक्षा के चलते वह चुनाव लड़ना चाहती हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी बबिता वाधवानी ने भरा नामांकन

By

Published : Apr 11, 2019, 7:29 PM IST

जयपुर. जिले की जयपुर शहर सीट पर नॉमिनेशन का खाता खुल गया है. जयपुर शहर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी ने गुरुवार को पहला नामांकन भरा. बबीता वाधवानी अपनी बेटी के साथ नामांकन भरने आई थीं. इस दौरान वाधवानी ने कहा कि शिक्षा और महिला सुरक्षा के चलते वह चुनाव लड़ना चाहती हैं.

जयपुर सीट पर खुला खाता

दरअसल, निर्दलीय चुनाव लड़ रही बबिता वाधवानी ने कहा कि वरुण पथ पर एक स्कूल है जहां अतिक्रमण हो रखा है. कई बार शिकायत भी की लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि आज किसी के साथ दुष्कर्म हो जाता है और उसकी सूचना पुलिस को दी जाती है तो कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की जाती है, यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा आज महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि दिग्गजों के सामने खड़े होकर मैं बताना चाहती हूं कि उनकी क्या-क्या समस्याएं हैं. बबीता वाधवानी ने कहा कि आज स्कूलों के मैदानों पर अतिक्रमण हो रहा है लेकिन, कोई सुनने वाला कोई नहीं है.

50 रुपये के नहीं थे स्टांप
बबीता वाधवानी को ₹50 के स्टाम्प पर शपथ पत्र देना था, लेकिन पूरी कलेक्ट्री में उन्हें 50 रुपये का स्टांप नहीं मिला. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई. वहीं, बबिता वाधवानी ने कहा कि फॉर्म 26 का लॉगिन करके उसे भरकर और अटेस्टेड कराकर जमा कराने का उल्लेख किया था लेकिन, उन्हें लॉगइन के लिए मना कर दिया गया. इस पर भी उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब लॉगइन कर ही नहीं सकते तो फॉर्म में उल्लेख करने का क्या फायद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details