जयपुर. राजस्थान ललित कला अकादमी में शनिवार से परफॉर्मिंग आर्ट पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी का नाम सर्चिंग द वूम रखा गया है. आर्ट लेबोरेटरी और ललित कला अकादमी के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी में पहले ही दिन कलाकार डॉ कृष्णा महावर, राजेंद्र प्रसाद मीणा, सूरज सोनी की ओर से लाइव परफॉर्मेंस दी गई.
ये भी पढ़ें -IAS मुग्धा सिन्हा का बॉटल आर्ट पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन
प्रदर्शनी की परिकल्पना कार और आरयू के फाइन आर्ट विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कृष्णा महावर ने बताया की प्रदर्शनी में भारत के प्रख्यात परफॉर्मेंस कलाकार इंदर सलीम के परफॉर्मेंस फोटो के साथ रेणु बारीवाल, उड़ीसा की रजनी बेरीगंजन, उदयपुर से सूरज सोनी, जयपुर से अंशुल बन्धिवाल, कृष्णा महावर, राजेंद्र प्रसाद मीणा, ट्यूनीशिया की सोफिया के साथ अंगोला की लुआंडा लॉज़ानो जैसे 9 कलाकारों की सर्चिंग द वूम विषय परफॉर्मेंस फोटो और उससे संबंधी ऑडियो हेडफोन को प्रदर्शित किया गए हैं.
वहीं प्रदर्शनी की क्यूरेटर श्वेता नैना ने बताया कि इस प्रदर्शनी के लिए ओपन कॉल किए गए थे. जिनमें से 9 कलाकार चयनित किए गए हैं. यह प्रदर्शनी 13 अप्रैल तक चलेगी.