राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में विधानसभा वार वार्ड संख्या निर्धारित, 10 टीमों का गठन

राज्य सरकार के निर्देशों पर निगम में वार्डों के पुनर्गठन का काम जोर शोर से चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को विधानसभावार वार्डों की संख्या निर्धारित कर दी गई. साथ ही 10 विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से 10 टीमों का गठन किया गया है. हर टीम में एक उपायुक्त, एक एक्सईएन, एक आरओ और एक एटीपी शामिल किया गया है, जो फील्ड में जाकर वार्डों के सीमांकन का काम करेंगे.

By

Published : Jun 21, 2019, 11:30 PM IST

जयपुर में विधानसभा वार वार्ड संख्या निर्धारित

जयपुर.राजधानी में वार्डों की संख्या 91 से बढ़ाकर 150 करने के राज्य सरकार के निर्देश पर विधानसभा वार तैयारी चल रही है. इसके लिए हर विधानसभा पर एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10 टीम का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी एक-एक उपायुक्त को सौंपी है.

जयपुर में विधानसभा वार वार्ड संख्या निर्धारित

वहीं शुक्रवार को निगम कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर और उपायुक्तों ने मिलकर रूपरेखा तैयार की. साथ ही विधानसभा वार वार्डों की संख्या भी निर्धारित की, जिसके तहत विद्याधर नगर विधानसभा में सबसे ज्यादा 23 वार्ड बनेंगे. इसके अलावा झोटवाड़ा में 12, सिविल लाइंस में 16, सांगानेर में 22, बगरू में 12, मालवीय नगर में 15, आदर्श नगर में 16, किशनपोल में 14, हवा महल में 18 और आमेर विधानसभा क्षेत्र में दो वार्ड बनेंगे.

एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि पुलिस थानों की सीमाओं और विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं को ध्यान में रखते हुए शनिवार से वार्डों के सीमांकन का काम किया जाएगा. साल 2011 की जनसंख्या और राज्य सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि अब तक विद्याधर नगर क्षेत्र में 14, झोटवाड़ा में सात, सिविल लाइंस में 10, सांगानेर में 13, बगरू में सात, मालवीय नगर में नौ, आदर्श नगर में 10, किशनपोल में नौ, हवा महल में 11 और आमेर में एक वार्ड है. लेकिन अगले निकाय चुनाव में 150 वार्डों पर घमासान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details