राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः चाकसू के शिवदासपुरा थाना इलाके में पकड़ी अफीम की अवैध खेती, 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवदासपुरा पुलिस और सीएसटी टीम ने संयुक्त तौर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोस्ता (अफीम) की खेती का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

चाकसू में अफीम की खेती, Poppy cultivation in Chaksu
अफीम की अवैध खेती

By

Published : Feb 3, 2021, 5:46 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस और सीएसटी टीम ने संयुक्त तौर पर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोस्ता (अफीम) की खेती का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जानकारी में आया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरनेट की शिवदासपुरा इलाके में पकड़ी गई अफीम की यह सबसे बड़ी खेती है.

अफीम की अवैध खेती

शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान जारी है. इसी के तहत दलबल के साथ थाना इलाके में दांतली गांव में छापामारा गया. जहां सावता की ढांणी में एक खेत से करीब 1280 अफीम के बड़े पौधे, डोडा सहित 40 हजार 370 छोटे पौधे मिले है.

पढ़ेंःजयपुरः प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी, कई कांग्रेस नेता हुए शामिल...उपचुनावों को लेकर बनेगी रणनीति

पुलिस ने सभी पौधों को खेत से उखाड़ कर जब्त कर लिया है. इसकी पुष्टि के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले की जांच सांगानेर सदर एसएचओ हरपाल सिंह को सौंपी गई है.

पुलिस का कहना है कि ये लोग गेहूं की खेत के बीच बिना अनुमति अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रहे थे. मामले में बुधवार शाम को जयपुर कमिश्नर अजयपाल लांमा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details