चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस और सीएसटी टीम ने संयुक्त तौर पर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोस्ता (अफीम) की खेती का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जानकारी में आया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरनेट की शिवदासपुरा इलाके में पकड़ी गई अफीम की यह सबसे बड़ी खेती है.
शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान जारी है. इसी के तहत दलबल के साथ थाना इलाके में दांतली गांव में छापामारा गया. जहां सावता की ढांणी में एक खेत से करीब 1280 अफीम के बड़े पौधे, डोडा सहित 40 हजार 370 छोटे पौधे मिले है.