जयपुर.शिनाख्त परेड की कार्रवाई को पूरा कराने के लिए एसडीम नॉर्थ ओमप्रभा जयपुर सेंट्रल जेल पहुंची और उसके बाद मासूम के परिजन मासूम को लेकर जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचे. शिनाख्त परेड की कार्रवाई को पूरा करने में 1 घंटे से भी अधिक का समय लगा और जैसे ही शिनाख्त परेड के दौरान मासूम ने दरिंदे को देखकर उसकी पहचान की तो मासूम डर कर सहम गई.
शिनाख्त परेड के दौरान मासूम ने पहचाना दरिंदे 'जिवाणु' को
मासूमों के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने वाले खूंखार बदमाश जीवाणु उर्फ सिकंदर की आज जयपुर सेंट्रल जेल में शिनाख्त परेड करवाई गई. एसडीएम नॉर्थ के सुपर विजन में शिनाख्त परेड की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. शिनाख्त परेड को लेकर जेल प्रशासन ने भी सुबह से ही तैयारियों को पूरा कर लिया था और एसडीएम के पहुंचने के बाद मासूम के परिजन भी मासूम को लेकर जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचे.
सूत्रों की मानें तो दरिंदे को देखते ही मासूम की आंखों में खौफ साफ नजर आया और दरिंदे की तरफ इशारा कर मासूम ने उसकी पुष्टि की. इसके बाद कागजी कार्रवाई को पूरा करने के बाद मासूम को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. अब पुलिस जीवाणु को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी और पूछताछ के दौरान अन्य सनसनीखेज मामलों पर से भी पर्दा उठने की संभावना है.
वहीं, दूसरी तरफ शास्त्री नगर थाना इलाके में मकानों पर पथराव कर कारों में तोड़फोड़ करने वाले आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, देखने के बाद होगी कि दरिंदे जीवाणु उर्फ सिकंदर की पहचान होने के बाद अब पुलिस इस पूरे प्रकरण में कितना जल्द कार्रवाई करते हुए दरिंदे को फांसी के फंदे तक पहुंचा पाती है.