जयपुर. शहर में इस बार प्रो कबड्डी लीग के चार मैच खेले जाएंगे. मैच से एक दिन पहले पिंक पैंथर्स के ऑनर अभिषेक बच्चन मीडिया से मुखातिब हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीम पिछले कुछ मैचों से प्रदर्शन अच्छा नहीं कर रही है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जयपुर में उनकी टीम को शानदार सपोर्ट मिलेगा.
प्रो कबड्डी लीगः पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून ज्वॉइंट का मुकाबला शनिवार को...फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन पहुंचे जयपुर
जयपुर में प्रो कबड्डी लीग के तहत पिंक पैंथर्स शनिवार को जयपुर में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इसे लेकर टीम के ऑनर अभिषेक बच्चन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जयपुर में उनकी टीम को जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा.
पढ़ें- प्रदेश में किसी की भी सरकार रही हो भरतपुर को हमेशा उपेक्षित किया गया हैः मंत्री विश्वेंद्र सिंह
अभिषेक बच्चन ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और पहले सीजन में टीम ने जयपुर में शानदार प्रदर्शन किया था. तो ऐसे में हम एक बार फिर से इतिहास दोहराएंगे. 21 सितंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा और सभी मैच एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. कुल 4 मैच इस बार जयपुर में आयोजित किए जा रहे हैं और टीम ने उम्मीद जताई है कि जयपुर में सभी मुकाबले जीतकर वे प्लेऑफ में पहुंचेंगे.