राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आवासन मंडल ने 35 दिन में बेचे 1 हजार से अधिक Flat, अब सीलबंद नीलामी से बेचे जाएंगे मकान - E auction Rajasthan Housing Board

राजस्थान आवासन मंडल ने ऑक्शन कार्यक्रम से 35 दिन में 1010 आवास बेचकर 162 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया और अब आवासन मंडल बचे हुए मकानों को सीलबंद नीलामी से बेचेगा. 2 दिसंबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी और पहला नीलामी उत्सव 4 दिसंबर को होगा.

E auction Rajasthan Housing Board, ई ऑक्शन राजस्थान आवासन मंडल

By

Published : Nov 25, 2019, 4:03 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 9:01 AM IST

जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल ई-ऑक्शन की भारी सफलता के बाद आमजन की सुविधा के लिए अब पूरे प्रदेश के बचे हुए आवासों की सीलबंद नीलामी करेगा. मंडल की ओर से प्रदेश में अगले महीने से एक साथ हर बुधवार को समस्त मंडल कार्यालय पर नीलामी की जाएगी. इसे बुधवार नीलामी उत्सव नाम दिया गया है. इसकी खास बात ये है कि ई-ऑक्शन की तरह ही इसमें भी आवासों पर 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जाएगी.

आवासन मंडल ने 35 दिन में बेचे 1 हजार से अधिक फ्लैट

इस नीलामी उत्सव की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी और दिसंबर के पहले बुधवार यानि 4 दिसंबर को नीलामी उत्सव आयोजित होगा. वहीं नीलामी के लिए उपलब्ध आवासों की सूची हर शुक्रवार को अपडेट की जाएगी. ये सूची मंडल की वेबसाइट और मंडल के समस्त कार्यालय पर चस्पा की जाएगी. खास बात ये है कि इस नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. जबकि, विक्रय मूल्य की 10 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा करानी होगी. नीलामी में एक समान दर प्राप्त होने की स्थिति में आवासन मंडल की ओर से लॉटरी निकाली जाएगी.

पढ़ें- चाकसू के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : विधायक सोलंकी

बता दें कि ई ऑक्शन के जरिए आवासन मंडल ने 42 शहरों में 50 स्थानों पर 1010 मकान बेचकर 162 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया. इसका सबसे बड़ा कारण मंडल की ओर से दिए जा रहे डिस्काउंट को माना जा रहा है. यही वजह है कि अब सीलबंद नीलामी में भी डिस्काउंट की योजना जारी रहेगी.

Last Updated : Nov 25, 2019, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details