राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बारिश ने कोटपूतली के लोगों को दी गर्मी से राहत - Monsoon 2020

कोटपूतली में बुधवार को दोपहर बाद बारिश ने आम लोगों को गर्मी से राहत दी. आधे घंटे हुई मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें पानी से भर गई. कई जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली. बारिश ने नगर पालिका के दावों की भी पोल खोल कर रख दी.

Heavy rains in Kotputli,  Heavy rains,  jaipur news,  rajasthan news,  Monsoon in Rajasthan,  Rain in Kotputli,  Monsoon 2020,  Monsoon information
बारिश ने कोटपूतली के लोगों को दी गर्मी से राहत

By

Published : Jun 25, 2020, 2:24 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). राजधानी के कोटपूतली में बुधवार दोपहर को जमकर बारिश हुई. आधे घंटे हुई तेज बारिश में शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई. नाले जाम हो गए. वहीं आमलोगों को बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली. आधे घंटे की बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल कर रख दी. नालियों की सफाई नहीं होने के चलते बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकी. नालियों की गंदगी सड़कों पर आ गई. जिससे कुछ जगह जाम भी लग गया. कुछ दिन पहले हुई बारिश में भी शहर की सड़कों पर पानी ही पानी हो गया था. बारिश का पानी घरों में और दुकानों में भी भर गया था.

जाम की स्थिति भी देखने को मिली

पढ़ें:राजस्थान में मानसून की दस्तक, औसत से 7 फीसदी ज्यादा होगी बारिश

लेकिन नगर पालिका ने समय रहते नालों की सफाई नहीं करवाई जिससे बारिश में कोटपूतली के हालात खराब हो जाते हैं. मानसून भी राजस्थान में दस्तक देने वाला है. ऐसे में अगर समय रहते नालों और छोटी नालियों की सफाई नहीं की गई तो मानसून में हालात और भी खराब हो सकते हैं.

इस बार राजस्थान में 7 फीसदी ज्यादा होगी बारिश

मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस बार औसत से 7 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी. बता दें कि वर्ष 2019 में भी मानसून ने 2 जुलाई को दस्तक दी थी. उस दौरान कुल 747 पॉइंट 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो कि सामान्य से 227 मिलीमीटर ज्यादा थी. मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने समय से 1 दिन पूर्व राज्य में दस्तक दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के राज्य में प्रवेश करने की सामान्य तिथि 25 जून थी, लेकिन 24 जून को ही मानसून ने राज्य के दक्षिणी जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ होते हुए पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर में दस्तक दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details