राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में GST ऑडिट को लेकर सेमिनार, 600 सीए हुए शामिल

जीएटी ऑडिट पहली बार जून महीने में होनी है. जिसको लेकर जयपुर की सीए शाखा में सेमिनार का आयोजन किया गया.

जयपुर में GST ऑडिट को लेकर सेमिनार

By

Published : Apr 27, 2019, 8:42 PM IST

जयपुर.जून महीने के अंत में पहली बार जीएसटी ऑडिट होनी वाली है. जिसे लेकर प्रोफेशनल्स और व्यपारी वर्ग काफी चिंतित है. शनिवार को जयपुर की सीए शाखा में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें 600 से भी ज्यादा सीए मौजूद रहे.

जयपुर में GST ऑडिट को लेकर सेमिनार

राजधानी स्थित सीए शाखा में आयोजित सेमिनार में बताया गया कि जिन करदाताओं का टर्नओवर दो करोड़ रुपये से अधिक है उन्हें जीएसटी लॉ के तहत ऑडिट करवाना भी अनिवार्य है. वहीं उन्हें वार्षिक विवरणी के साथ में सलंग्न करना होगा.

बता दें कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला मौका है जब जीएसटी ऑडिट होनी है. सीए सेमिनार में जयपुर शाखा के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने बताया कि जीएसटी ऑडिट को लेकर कई बिंदु हैं. जिनको लेकर संशय बना हुआ है. खासकर स्टॉक, बैंक ऑफ एकाउंट्स को लेकर ध्यान दिया जा रहा है. जीएसटी को लेकर भारत सरकार समय समय पर नए नए तरीके बता रही है. फॉरमेट 1 और 2 को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. जैसे ही नए नोटिफिकेशन आएंगे उसको ध्यान में रखा जाएगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details