राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

GATE-2019 परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्दी होगी जारी...जानिए चेक करने का पूरा तरीका

GATE की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. GATE-2019 के परीक्षार्थी अपनी उत्तर कुंजी ऑनलाइन gate.iitm.ac.in पर चेक कर सकेंगे. गेट-2019 की उत्तर कुंजी IIT मद्रास जारी करेगा.

GATE-2019 परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्दी होगी जारी

By

Published : Feb 17, 2019, 7:19 PM IST

जयपुर. GATE की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. GATE-2019 के परीक्षार्थी अपनी उत्तर कुंजी ऑनलाइन gate.iitm.ac.in पर चेक कर सकेंगे. गेट-2019 की उत्तर कुंजी IIT मद्रास जारी करेगा.

बता दें, आप गेट की वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर विजिट करें. उत्तर कुंजी जारी होने पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर GATE 2019 Answer Key लिंक दिखेगा. लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स सबमिट कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप उत्तर कुंजी चेक कर सकेंगे.

उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको दो-तीन दिन का समय मिलेगा. इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी और अंत में नतीजे जारी किए जाएंगे. परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2019 को जारी किए जाएंगे.

GATE-2019 Examination 2,3,9 और 10 फरवरी को हुई थी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होती थी. पहले सत्र में परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे चलती थी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा का समय दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक का था. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 4 जनवरी 2019 को जारी किए गए थे. GATE-2019 score card 31 मई 2019 को जारी हो जाएंगे. उम्मीदवार अपनी परीक्षा के नतीजे और मार्क्स वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details