राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में थाने से महज 600 मीटर दूर फुटपाथ पर सो रही महिला से सामूहिक ज्यादती - rajasthan

राजधानी जयपुर में एक बार फिर महिला के साथ सामूहिक ज्यादती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला गांधीनगर थाने इलाके का है जहां नगर निगम के पास एक सरस डेयरी की बूथ पर कार्य करने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया. हैरान करने वाली बात ये है कि ये पूरा घटनाक्रम गांधीनगर थाने से महज 600 मीटर दूरी पर हुई.

फुटपाथ पर सो रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Jun 28, 2019, 7:08 PM IST

जयपुर.जिले के गांधीनगर थाने से महज 600 मीटर की दूरी पर एक महिला के साथ फुटपाथ पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. 30 वर्षीय महिला के साथ 3 युवकों ने डरा धमका कर दुष्कर्म किया. जिसके बाद महिला के परिवाद पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है. वहीं, दो अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे हैं.

फुटपाथ पर सो रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म

राजधानी जयपुर में एक बार फिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला गांधीनगर थाने इलाके का है जहां नगर निगम के पास एक सरस डेयरी की बूथ पर कार्य करने वाले शख्स ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक 30 वर्षीय महिला के साथ दुषकर्म किया. हैरान करने वाली बात ये है कि ये पूरा घटनाक्रम गांधीनगर थाने से महज 600 मीटर दूरी पर हुई.

पुलिस के मुताबिक महिला डेयरी बूथ के पास फुटपाथ पर सो रही थी. तभी देर रात अचानक आरोपी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ फुटपाथ पर सो रही महिला के पास पहुंचा और डरा धमका कर बारी बारी से बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद महिला ने आरोपियों से पीछा छुड़ाते हुए किसी की सहायता से पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर चेतक सवार पुलिसकर्मी महिला को गांधीनगर थाना लेकर आए. जहां, गांधीनगर थाने में महिला के परिवाद पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मुडिया वैर, भरतपुर जिले का का रहने वाला है. जो जयपुर में डेयरी बूथ पर काम करता है. फिलहाल, आरोपी का मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस फरार अन्य दो साथियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details