जयपुर.राजधानी पुलिस ने शनिवार को मकानों में सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. श्याम नगर थाना पुलिस ने एसएचओ संतरा मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.48 लाख रुपये की नगदी और 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को श्याम नगर थाना इलाके की ज्ञान विहार निर्माण नगर स्थित एक मकान में चोरी हुई थी. जिसके बाद पीड़ित किशन ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तकनीक और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में एक दर्जन से भी ज्यादा नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है. पूरी कार्रवाई में श्याम नगर थाने के कांस्टेबल रोहिताश और अजयपाल का सराहनीय योगदान रहा है. डीसीपी साउथ मनोज चौधरी और एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने करीब एक दर्जन वारदातें कबूल की है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल श्याम नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें-श्रीगंगानगर: नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक टोंक निवासी सत्यनारायण शर्मा ने मोटर साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने सीतापुरा इलाके में मोटरसाइकिल खड़ी की थी, जहां से थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल गायब हो गई थी.
पीड़ित ने सांगानेर सदर थाने में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.