जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को राजस्थान विधानसभा में पहुंच कर प्रदेश के विधायकों को संसदीय कार्य से जुड़े कई टिप्स दिए. राजस्थान विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने विधायी कार्यों में विधायकों की भागीदारी बढ़ाए जाने पर जोर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि राजनेता का नेतृत्व ऐसा हो कि लोगों में सुरक्षा के भाव आए और जनता में भरोसे को बनाए रखना भी एक विधायक की पहली प्राथमिकता होना चाहिए. इस दौरान मनमोहन सिंह ने यहां मौजूद विधायकों कहा की विधानसभा में विधायक की सक्रियता बेहद जरूरी है और विषय की पूरी जानकारी और टाइम मैनेजमेंट भी बेहद अहम है. मनमोहन सिंह के अनुसार नियम और विधायी को जानने से विधायक का काम और प्रभावी होता है. साथ ही मनमोहन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को कैसे संभाले और कैसे आगे बढे इस पर भी समय-समय पर चर्चा होना बेहद जरूरी है. इस दौरान मनमोहन सिंह ने विधायक निधि के पूरे इस्तेमाल पर भी जोर दिया.