राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा - चौमू विधायक रामलाल शर्मा

जयपुर के चौमू में इन दिनों गजब की सियासत देखने को मिल रही है. एक तरफ विधानसभा में विधायक रामलाल शर्मा हल्ला बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी विधायक रामलाल के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं. यानी पूर्व विधायक और विधायक दोनों आमने-सामने हैं.

Congress workers protest, जयपुर न्यूज
चौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

By

Published : Mar 2, 2020, 4:46 PM IST

चौमू (जयपुर). नगरपालिका के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता नगरपालिका के सामने एकत्र हुए. इस दौरान पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि विधायक रामलाल शर्मा शहर के विकास को लेकर तो विधानसभा में मुद्दे उठा नहीं रहे हैं. खाद्य सुरक्षा जैसी योजनाओं के मुद्दे विधानसभा में उठाए जा रहे हैं. इससे लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़ पा रहे हैं.

चौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

पढ़ें-श्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा

इधर, इस पूरे मसले को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने का काम प्रशासनिक अधिकारियों का है. प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है. अधिकारी भी कांग्रेस सरकार के नियुक्त किये हुए हैं. अगर अधिकारी नाम नहीं जोड़ रहे हैं तो ऐसे अधिकारियों का तबादला करवाना चाहिए. ऐसे में अगर खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं जुड़ रहे हैं तो विधायक का दोष क्या है. गरीबों के नाम खाद्य सुरक्षा जैसी योजना में जुड़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details