राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शास्त्रीनगर मामले में उपद्रव फैलाने वालों को भी गिरफ्तार करे पुलिस : पूर्व मंत्री चतुर्वेदी

जयपुर के शास्त्री नगर में हुए बच्ची से दुष्कर्म के मामले में अब राजनीति भी तेज होने लगी है. भाजपा का आरोप है कि पुलिस सरकार के दबाव में इस पूरे घटनाक्रम में घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले समाज कंटक और उपद्रवियों को बचाने में जुटी है और क्षेत्र के पीड़ित लोगों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है.

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी बोले, उपद्रव फैलाने वालों को गिरफ्तार करे पुलिस

By

Published : Jul 4, 2019, 6:37 PM IST

जयपुर. शहर के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार को छोटी बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद फैले उपद्रव के मामले में अब राजनीति भी होने लगी है. अब तक भाजपा नेता दुष्कर्म केस के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, लेकिन अब भाजपा उन उपद्रवियों को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रही है, जिन्होंने इस घटना के बाद इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घर घुसकर आतंक मचाया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी.

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अरूण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि पुलिस सरकार में बैठे कुछ राजनेताओं के इशारे पर उन समाज कंटकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आतंकित लोगों की एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है.

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी बोले, उपद्रव फैलाने वालों को गिरफ्तार करे पुलिस

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता उपद्रवी और समाज कंटकों पर कार्रवाई की बात तो कहते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे से वही पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं कि समाज कंटकों पर कोई कार्रवाई ना हो. यही कारण है कि पुलिस धारा 151 यानी शांति भंग के आरोप में इन लोगों को पकड़ कर वापस छोड़ रही है. जिससे क्षेत्र में रह रहे पीड़ित परिवारों में रोष है. चतुर्वेदी ने मांग की पुलिस निष्पक्षता से कार्रवाई कर समाज कंटकों को गिरफ्तार करे.

बहरहाल, इस घटनाक्रम को लेकर अब सियासत तेज हो गई है और भाजपा खुलकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और उसके नेताओं को इस पूरे मामले में समाज कंटकों को बचाने का आरोप भी लगा रही है. हालांकि कांग्रेस इन आरोपों से इनकार करती हैं, लेकिन ये भी सच है कि पुलिस की ओर से समाज कंटकों द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद की गई तोड़फोड़ के दोषी लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है और ना ही इसके पीड़ित लोगों की एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details