जयपुर. बिपरजॉय तूफान ने प्रदेश के कई जिलों पर अपना कहर बरपाया. कई क्षेत्रों में जान माल की हानि भी हुई है. प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रभावित जिलों का दौरा कर आम जनता से संवाद कर रहे हैं. सीएम गहलोत के इन हवाई दौरों पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाल उठाए हैं. राजे ने कहा कि सिर्फ हवाई दौरे करने से कुछ होने वाला नहीं है. पीड़ित परिवारों को खाने के लिए राशन चाहिए, सरकार इनके पेट भरने की व्यवस्था करें.
हवाई दौरों से कुछ नहीं होगा :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री हवाई दौरे करने के साथ-साथ चक्रवात प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत भी प्रदान करें. सिर्फ दौरों से किसी का पेट भरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी को बिपरजॉय तूफान से होने वाली तबाही का पूर्वाभास था. इसके बावजूद मुख्यमंत्री अलर्ट नहीं हुए. नतीजा यह हुआ कि कई लोगों की मौत हो गई. गांव के गांव जलमग्न हो गए, सड़कें टूट गई, लोगों के घर ढह गए. इतना सब होने के बाद भी मुख्यमंत्री लोगों तक राहत पहुंचाने के बजाय सिर्फ हवाई दौरे कर आहत परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं. अब सरकार सिर्फ हवाई दौरे कर दिखावा कर रही है.