जयपुर.प्रदेश में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. अजमेर और परबतसर में 3 घंटे हुई बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीं अजमेर में तेज बारिश से एक मकान ढह गया. जिसमें दबने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है.
अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी - rain
प्रदेश में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. अजमेर में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी हो गए है. तो वहीं राजधानी जयपुर में मौसम खुशनुमा हो गया है.
नागौर के परबतसर में 3 घंटे में 50 मिलीमीटर बारिश हुई. साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर में गुरूवार शाम से हुई बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलवर ,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, झुंझुनूं ,कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और अजमेर में तेज बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते जहां किसानों के चेहरे खिल उठे है वहीं लगातार हो रही बारिश से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है.
हवाई और रेल यातायात बारिश से प्रभावित
प्रदेश में भारी बारिश का असर हवाई और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते माउंट आबू जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते लगातार हवाई यातायात प्रभावित है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.