राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करधनी पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे पांच किया आरोपी गिरफ्तार

करधनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 18 मोबाइल, 2 लैपटॉप और लाखों रुपए के हिसाब की डायरी बरामद की है.

Kalwar news,  accused arrested for betting, Kalwar police
कालवाड़ में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2020, 4:29 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 6:10 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). करधनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 18 मोबाइल और 2 लैपटॉप और लाखों रुपए का हिसाब हुआ बरामद किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैच के दौरान कई सट्टाबाजों टी 20 मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं. इस दौरान सभी थाना अधिकारियों को सट्टेबाजों को लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. गठित टीम विजय सिंह हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल अमित बाबूलाल आदि की टीम ने क्रिकेट से सट्टाहबाजों पर नजर रखना शुरू किया था.

वहीं एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा और एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई है. इस बीच टीम ने क्रिकेट से जुड़े सट्टाबाजों पर नजर रखना शुरू किया. इस दौरान 3 अक्टूबर को डीएसटी टीम प्रभारी देवेंद्र जाखड़ पुलिस निरीक्षक के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रिघु नगर निवारू लिंक रोड थाना करधनी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच टी 20 मैच पर फर्जी सिम कार्डों से सट्टा लगा रहे 5 सटाबाजों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-ओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता, शेखावत ने सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया

पकड़े गए सटाबाजों में राजेश वर्मा उम्र 30 साल निवासी गोल मार्केट जिला झुंझुनू, कमल जांगिड़ उम्र 31 साल निवासी गोल मार्केट चिड़ावा जिला झुंझुनू, अशोक सैनी उम्र 29 साल निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू, लोकेश कुमार उम्र 27 निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू और संदीप महाजन उम्र 25 साल निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू शामिल है. गठित टीम ने इन सट्टाबाजों से 18 मोबाइल, 2 लैपटॉप और लाखों रुपए के हिसाब की डायरी बरामद की है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details