राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुरक्षा पर सवाल:  निगम से हर IPL मैच में अंतिम समय ली जा रही फायर एनओसी - ipl match

आईपीएल मैच के फायर एनओसी को लेकर निगम और आरसीए के बीच हर मैच में विवाद खड़ा हो जाता है...राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से पहले भी इसी तरह का विवाद देखने को मिला.जिसे बाद में अंतिम समय में एनओसी देकर खत्म किया गया.

आईपीएल मैच में अंतिम समय ली जा रही फायर एनओसी

By

Published : Apr 3, 2019, 8:24 AM IST

जयपुर.आईपीएल आयोजक और आरसीए मैच के अंतिम क्षणों में फायर एनओसी ले रहे हैं.जयपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच के शुरू होने से ठीक पहले निगम की ओर से इस मैच की फायर एनओसी सौंपी गई.दरअसल, मैच में सुरक्षा के मद्देनजर आरसीए को एनओसी लेना जरूरी है.आरसीए क्रिकेट ग्राउंड में सेंट्रलाइज फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने सहित कई खामियां होने की वजह से निगम आरसीए को चेता भी चुका है.

निगम से हर आईपीएल मैच में अंतिम समय ली जा रही फायर एनओसी

यही वजह है कि यहां फायर फाइटिंग सिस्टम की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए निगम प्रशासन फायर एनओसी का शुल्क लेता है.लेकिन आईपीएल आयोजक और आरसीए इसमें हर बार कोताही बरतते हुए नजर आ रहे हैं.जयपुर में करीब 25000 दर्शक इस मैच से जुड़ते हैं.ऐसे में इन की सुरक्षा के लिए पूरे स्टेडियम में सभी जगह फायर ब्रिगेड पहुंच सके इसके लिए रास्ता बनाने, फायर मार्शल लगाने जैसी जानकारी भी एकत्र करनी होती है.

बावजूद इसके अंतिम समय में फायर एनओसी लेकर आयोजक महज औपचारिकता निभाने में लगे हुए हैं.इस संबंध में डीसी फायर ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम परिसर में चार दमकल तैनात किए गए हैं और इनके आवागमन की व्यवस्था भी सुनिश्चितकी गई है.आयोजकों की ओऱ से हर मैच की अलग एनओसी ली जा रही है.हालांकि बीते टूर्नामेंटों में सभी मैचों की एनओसी एक साथ लेने का प्रावधान रहा है.लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला.बहरहाल, निगम प्रशासन एनओसी दिए जाने के साथ साथ दर्शकों की सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने में जुटा है जरूरत है कि आयोजन भी उनके साथ सामंजस्य स्थापित करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details