जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में रविवार शाम एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी. दमकल की 6 गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था.
गोदाम में रखे प्लास्टिक और रबड़ के समान ने आग में घी डालने का काम किया और देखते ही देखते महज चंद सेकेंड के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर ली. इस दौरान गोदाम के पास स्थित माचिस बनाने की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. इसके चलते आग और भी तेजी से फैल गई.
आग की लपटें व धुंआ कई किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था. आग लगने के चलते घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. शुरूआत में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
जयपुर के कानोता इलाके में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग में 7-8 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.