चौमूं (जयपुर). सामोद थाना इलाके के जाटावाली रीको इलाके में स्थित एक लकड़ी की फैक्ट्री में देर रात को करीब 3 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना पर चौमूं से दमकल मौके पर पहुंची. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जयपुर : लकड़ी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कच्चा माल जलकर खाक - fire accident
लकड़ी की फैक्ट्री में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में रखा कच्चा माल आग में जलकर स्वाहा हो गया.
लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में लगे बॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते पास में पड़ी लकड़ियों तक आग पहुंच गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. गनीमत रही कि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सका.
आग लगने से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल भी जलकर स्वाहा हो गया. दरअसल, फैक्ट्री सामोद थाना इलाके के जाटा वाली इलाके में स्थित है, जहां लकड़ी का काम किया जाता है.