जयपुर. जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर रहने पर एक वाहन चालक के खिलाफ कालवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. यह वाहन चालक 28 अप्रैल को भवानी निकेतन कॉलेज में नहीं पहुंचा था.
लोकसभा चुनाव में यातायात प्रकोष्ठ को देख रहे धारा सिंह मीणा ने बताया कि दूदू विधानसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुए. इससे एक दिन पहले 28 अप्रैल को भवानी निकेतन कॉलेज में चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन बुलाए गए थे. इसमें एक मिनीबस (आरजे 14 पीए 4027) को लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहण किया गया था और इसका वाहन चालक 28 अप्रैल को अनुपस्थित रहा. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए वाहन चालक की लापरवाही को अपराध माना गया और आरटीओ कैंप प्रभारी की शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी यातायात में कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया.