विराटनगर (जयपुर). क्षेत्र के पावटा तहसील के अंतर्गत प्रागपुरा ग्राम पंचायत में कृषि विभाग के आत्मा योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की कृषक फूलचंद जाट ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदेन परियोजना निदेशक रामकुवार जाट ने कहा कि किसानों को जैविक खेती करनी चाहिए. जैविक खेती के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि जैविक खेती से कृषि कार्य की लागत में कमी आती है. जैविक खेती के माध्यम से भूमि की उपजाऊ क्षमता बनी रहती है और उत्पादन में भी वृद्धि होती है.
जाट ने किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. सहायक कृषि अधिकारी ओम भारती ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया. कृषि विज्ञान केंद्र गोनेड़ा से पधारे डॉ. रामप्रताप यादव ने फसलों में पोषक तत्वों के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तारपूर्वक समझाया. डॉक्टर योगेंद्र मीणा ने बागवानी के बारे में किसानों को अवगत करवाते हुए उनसे संबंधित रोग और बचाव के बारे में जानकारी दी.