फागी (जयपुर).जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर परचून की दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी के आरोप में फागी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दूदू एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा की ओर से जिले भर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ और चोरों के विरूध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत दूदू डीएसपी विजय सेहरा के निर्देशन में फागी थाना अधिकारी रामधन सांडिवाल ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किया गया माल भी जब्त किया है. सीआई रामधन सांडिवाल ने बताया कि हरसुलिया गांव बस स्टैंड पर एक परचून की दुकान से करीब 43 हजार रुपए का माल चोरी होने के मामले में एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी सत्यप्रकाश उर्फ सत्या पुत्र लक्ष्मी नारायण माली उम्र 35 साल निवासी देवनगर हरसुलिया को गिरफ्तार किया गया है.