जयपुर.आबकारी विभाग में व्यापक तबादले किए गए हैं.विभाग के आदेशानुसारअब जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी के पद पर लगाया गया है. जयपुर जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर को चित्तौड़गढ़, शिव सिंह को जयपुर अभियोजन, अनिल कुमार जैन झालावाड़, सहदेव सिंह रत्नु को प्रतापगढ़, भूपेंद्र सिंह जोधपुर अभियोजन, तपेश चंद जैन धौलपुर, मधुसूदन सैनी सवाई माधोपुर, नूर मोहम्मद झुंझुनू, रामरतन मीणा उदयपुर मुख्यालय, महेश चंद्र भीमवाल दोसा, भारत भूषण चौहान उत्पादन इकाइयां बहरोड़, मोती सिंह चौहान मुख्यालय उदयपुर में लगाया गया है.
इसके साथ ही ओम प्रकाश पवार सिरोही, मुकेश देवपुरा चूरू, महेंद्र सिंह शेखावत डूंगरपुर, प्रकाश चंद्र नगर भीलवाड़ा, रियाजुद्दीन उस्मानी बांसवाड़ा, विवेकानंद शर्मा करौली, जगदीश प्रसाद रंगा को राजसमंद, भवानी सिंह बीकानेर, देवेंद्र दशोरा बारां, आदराम सीकर, गेमरा राम नागौर, मोहन राम पूनिया जैसलमेर, सत्यनारायण परेवा भरतपुर, बाबूलाल जाट जयपुर ग्रामीण, अनिल कुमार यादव को टोंक, संजीव कुमार पटावरी हनुमानगढ़, संजय सिंह दूलर बाड़मेर और संजय सिंह राठौड़ को पाली जिला आबकारी अधिकारी लगाया गया है.
पढे़ं- जयपुर में श्री राम कॉलोनी की जमीन हाउसिंग बोर्ड की, JDA नियमन करके खारिज से विवाद में उलझा
आबकारी आयुक्त बीसी मलिक ने 65 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है. जिसमें पूर्व पदस्थापित सभी निरीक्षकों को उठाकर जयपुर शहर में महिला निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. इंदु यादव को जयपुर पश्चिम, भानुप्रिया शर्मा को जयपुर दक्षिण, नीलम सैनी को सांगानेर जयपुर और सीमा कामत को जयपुर पूर्व में लगाया गया है.