जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की बिजली विभाग की ओर से 9 से 16 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया. इसके अंतर्गत प्रधान कार्यालय, मंडल और कारखानों में ऊर्जा संरक्षण प्रदर्शनी, सेमिनार, निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि मुख्यालय में सोमवार को ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने की. इस अवसर पर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बिजली ऊर्जा संरक्षण में नई तकनीक अपनाने और सभी स्टेशनों और सर्विस बिल्डिंग पर सोलर पैनल अधिक से अधिक लगाने पर बल दिया. उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पर दिए गए पुरस्कारों के लिए उनकी सराहना की और आशा जताई कि भविष्य में उत्तर पश्चिम रेलवे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा.
प्रमुख बिजली इंजीनियर बृजेश गुप्ता ने उत्तर पश्चिम रेलवे में ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया और सभी से इसके लिए सार्थक प्रयास करने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि इस साल में पांच राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिए गए हैं.