जयपुर. इस बार चुनाव-चिन्हों में आईटी सेक्टर का असर देखने को मिलेगा. चुनाव आयोग ने 37 नए चुनाव-चिन्ह शामिल किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा वे चीजें हैं जो आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई हैं.
इस तरह जनता को आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन में लैपटॉप, रोबोट, कंप्यूटर, माउस पेनड्राइव आदि जैसे चुनावी चिन्ह भी देखने के लिए मिलेंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में 37 नए चुनाव-चिन्ह जोड़े गए हैं. कुल 199 चुनाव चिन्ह की सूची जारी की गई है. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा चुनावी मैदान में उतरने वाले निर्दलीय और नए दलों के प्रत्याशियों को ये चुनाव-चिन्ह आवंटित किए जाते हैं.
नए चुनाव-चिन्हों की सूची
सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, कटहल, कम्प्यूटर माउस, लैपटॉप, ब्रेड टोस्टर, डोर हैंडल, इयररिंग्स, फुटबॉल, फुटबॉल प्लेयर, गन्ना किसान , अदरक, हाथ गाड़ी, हेलीकॉप्टर, रेतघड़ी, कटहल, केतली, किचन सिंक, लेडी पर्स, लूडो, तुरहा बजाता आदमी, पेनड्राइव, रबड़ की मोहर, शिप, शटर, सितार, सोफा, स्पेनर, स्टंप, स्विच बोर्ड, टीवी रिमोट, भाला फेंक, चिमटा, ट्यूबलाइट पानी की टंकी.