राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने 37 नए चुनाव-चिन्ह किए शामिल...आईटी सेक्टर का दिखा असर, List

लोकसभा चुनाव में आईटी सेक्टर का विशेष योगदान देखने को मिलेगा. इस बार के चुनाव में कुल 37 चुनाव-चिन्ह नए शामिल किए गए हैं. इनमें ज्यादातर चिन्ह आईटी सेक्टर से जुड़े हुए हैं.

जयपुर जिला कलेक्टर

By

Published : Apr 2, 2019, 7:41 PM IST

जयपुर. इस बार चुनाव-चिन्हों में आईटी सेक्टर का असर देखने को मिलेगा. चुनाव आयोग ने 37 नए चुनाव-चिन्ह शामिल किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा वे चीजें हैं जो आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई हैं.

चुनाव आयोग ने 37 नए चुनाव-चिन्ह किए शामिल

इस तरह जनता को आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन में लैपटॉप, रोबोट, कंप्यूटर, माउस पेनड्राइव आदि जैसे चुनावी चिन्ह भी देखने के लिए मिलेंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में 37 नए चुनाव-चिन्ह जोड़े गए हैं. कुल 199 चुनाव चिन्ह की सूची जारी की गई है. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा चुनावी मैदान में उतरने वाले निर्दलीय और नए दलों के प्रत्याशियों को ये चुनाव-चिन्ह आवंटित किए जाते हैं.

नए चुनाव-चिन्हों की सूची
सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, कटहल, कम्प्यूटर माउस, लैपटॉप, ब्रेड टोस्टर, डोर हैंडल, इयररिंग्स, फुटबॉल, फुटबॉल प्लेयर, गन्ना किसान , अदरक, हाथ गाड़ी, हेलीकॉप्टर, रेतघड़ी, कटहल, केतली, किचन सिंक, लेडी पर्स, लूडो, तुरहा बजाता आदमी, पेनड्राइव, रबड़ की मोहर, शिप, शटर, सितार, सोफा, स्पेनर, स्टंप, स्विच बोर्ड, टीवी रिमोट, भाला फेंक, चिमटा, ट्यूबलाइट पानी की टंकी.

गौरतलब हो कि कई उम्मीदवारों के लिए चुनाव-चिन्ह खास मायने रखता है. कई बार उम्मीदवारों को ऐसा चुनाव-चिन्ह भी मिल जाता है, जिससे वह जनता के सामने उसे अलग तरह से पेश करते हैं और वोटरों के सामने आकर्षण का केंद्र भी बन जाते हैं. चुनाव में उसका खास नतीजा भी देखने को मिलता है.

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने 87 चुनाव-चिन्ह तय किए थे. लेकिन इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में आयोग ने 199 चुनाव-चिन्ह तय किए हैं. यानि पिछले लोकसभा चुनाव से दोगुने चुनाव-चिन्ह चुनाव आयोग ने तय किए हैं.

ऐसे में कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि कुछ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दल हैं, जिनके चुनाव-चिन्ह पहले से ही निर्धारित होते हैं और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों और नई पार्टियों के लिए चुनाव आयोग चुनाव-चिन्हों की सूची जारी करता है, यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details