जयपुर.शहर के जू में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए ई-मित्र सर्विस कियोस्क लगाया गया है. एटीएम और ई मित्र की तरह इस मशीन का उपयोग किया जाएगा. पर्यटक इस ई मित्र प्लस वेंडिंग मशीन से अपना टिकट भी ले सकेंगे.इसमें ऑनलाइन प्रोसेस रहेगा.
जयपुर जू में अब पर्यटकों को नहीं लगनी पड़ेगी लाइन...ई-मित्र कियोस्क सुविधा होगी शुरू
शहर के जू में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए ई-मित्र सर्विस कियोस्क लगाया गया है.
वहीं पर्यटक एटीएम, डेबिट कार्ड से भी लेनदेन कर पाएंगे. इस मशीन से अब पर्यटकों को लाइनों में लगकर टिकट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसमें कैशलेस सुविधा दी गई है. अब जल्द ही इसमें केस की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी.
इस मशीन से जू टिकट, आधार कार्ड, पुलिस वेरीफिकेशन और जमाबंदी नकल की भी मिल सकेगी. साथ ही नेट बैंकिंग सुविधा जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र भी टोकन नंबर से प्रिंट ले सकते हैं.
इस मशीन पर एक केयरटेकर भी लगाया गया है. जो पर्यटकों को मशीन की सुविधाओं के बारे में जानकारी देगा.जू में मशीन की सफलता मिलने पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी यह मशीन लगाई जाएगी.कैश सुविधा शुरू होने पर यह मशीन 10 के मल्टीपल में कैश स्वीकार करेगी. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई है. इस मशीन का फीडबैक लेने के बाद झालाना, रणथंबोर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी मशीन लगाई जाएगी.