जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में कई जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं, घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. खराब मौसम की वजह से सोमवार रात दिल्ली से 10 फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गईं. 10 में से 8 फ्लाइट्स वापस लौट गईं तो वहीं दो फ्लाइट्स जयपुर में अटक गईं. दिल्ली में घना कोहरा होने की वजह से फ्लाइटों को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. दोनों विमान वापस दिल्ली नहीं जाने से यात्री रात भर परेशान होते रहे.
जानकारी के मुताबिक घना कोहरा छाए रहने के कारण दिल्ली में एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. एयर ट्रैफिक का प्रभाव जयपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला. कई शहरों से आ रही फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर उतर गया है. सोमवार रात को खराब मौसम के चलते 10 फ्लाइट्स दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट हुईं. इनमे से 8 फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो गईं, तो वहीं दो फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर ही अटक गईं. वहीं, 12 से 13 घंटे बाद दोनों फ्लाइट्स दिल्ली के लिए रवाना हुईं.
पढ़ें :Spicejet Big Negligence : दुबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट हुई जयपुर डाइवर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा
एयर इंडिया कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट एआई-768 और एयर इंडिया की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट एआई-541 जयपुर एयरपोर्ट पर ही अटक गईं. बताया जा रहा है कि दोनों विमान के पायलट का ड्यूटी टाइम पूरा हो गया था, जिसके कारण पायलटों ने नियमानुसार विमान छोड़ दिया. वहीं, विमान दिल्ली नहीं जाने से पूरी रात यात्री परेशान होते रहे. करीब 12 से 13 घंटे के बाद फ्लाइट्स दिल्ली के लिए रवाना हुईं.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ. मौसम खराब होने की वजह से कई शहरों की फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से क्लीयरेंस मिलने के इंतजार में फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर रोका गया. सोमवार को सिडनी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-301, इंडिगो की चेन्नई से दिल्ली आ रही फ्लाइट 6E-2316, गुवाहाटी से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट यूके-742, गोरखपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2086, कोलकाता से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई- 768 और डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6604 समेत अन्य फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.