जयपुर. राजस्थान प्रदेश में पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी का दौर लगातार बना हुआ था. लेकिन शनिवार के दिन राजधानी जयपुर में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. गुलाबी नगरी में सुबह से ही बादलों की लुका-छिपी लगातार जारी थी. जिसके बाद शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया.
पिछले चार-पांच दिनों से कमजोर पड़े मानसून के बाद रविवार को पूरी राजस्थान के केवल दो जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बारिश की चेतावनी है. वहीं सोमवार को भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, व उदयपुर आदि ग्यारह शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.