जयपुर.राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक किस तरह से लगातार बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर जन सुनवाई में आई महिला कांग्रेस महासचिव पर कुत्तों ने हमला कर दिया.
दरअसल, मुख्यमंत्री आवास में जन सुनवाई खत्म होने के बाद जब रजिया अमानत पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के आवास के बाहर खड़ी अपनी कार के पास जा रही थी. ऐसे में अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन्हें काट लिया. इसके बाद उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें अपने वाहन से ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि जब मुख्यमंत्री के आवास के सामने भी इस तरह से आवारा कुत्तों का आतंक है, तो बाकी जयपुर में क्या हाल होंगे? इसका अंदाजा अपने आप ही लगा सकते हैं.