जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से हाल ही में डीजे कैडर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद वकीलों का विरोध शुरू हो गया है. वकीलों की मांग है कि परिणाम को रद्द कर नए सिरे से परिणाम जारी किया जाए. हाईकोर्ट प्रशासन ने एडीजे भर्ती में न्यायिक कोटे की 16 सीटों और वकील कोटे की 85 सीटों के लिए हाल ही में लिखित परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें वकील कोटे से सिर्फ 4 अधिवक्ता साक्षात्कार के लिए पास हो पाए हैं. वहीं न्यायिक कोटे के पदों के लिए एक भी न्यायिक अधिकारी पास नहीं हो सका.
भर्ती को लेकर प्रदेश में अधिवक्ताओं की नियामक संस्था बार कौंसिल ऑफ राजस्थान ने बैठक कर निर्णय लिया कि डीजे कैडर भर्ती-2020 में शामिल सभी अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कराई जाए या सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से 10 फीसदी बोनस अंक दिए (BCR demands bonus marks after DJ bharti results) जाएं, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए तय न्यूनतम अंक हासिल कर सकें. इसके अलावा जब तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं हो जाती या बोनस अंक नहीं दिए जाते, तब तक प्रस्तावित साक्षात्कार को स्थगित किया जाए.