जयपुर.भारतीय उद्योग परिसंघ की राजस्थान इकाई की ओर से आज जयपुर में एमएसएमई की संभावनाओं पर मंथन किया गया, जहां प्रदेशभर के कारोबारियों के अलावा राज्यपाल कलराज मिश्र और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि सरकार कारोबारियों के लिए जो नई उद्योग नीति ला रही है, उससे कारोबारियों को काफी लाभ होगा.
MSME की संभावनाओं पर मंथन प्रदेश में इस समय सौर ऊर्जा निवेश में काफी संभावनाएं हैं और सरकार सौर ऊर्जा निवेश को लेकर काम भी कर रही है. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कारोबारियों से अपील करते हुए कहा कि कारोबारी वाटर रीसाइकिल्ड को प्रमुखता से अपनाएं ताकि प्रदेश में जल संरक्षण हो सके.
पढ़ें-तुगलकी फरमानः 3 परिवारों के 50 सदस्यों की छीन ली चैन से लेकर रैन, दर-दर की ठोकर के बाद खाकी बनी 'ढाल'
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने एमएसएमई को लेकर बेहतर कार्य किया है, लेकिन इस समय बैंक के कर्ज उपलब्धता को लेकर एमएसएमई सेक्टर से जुड़े कारोबारियों को काफी परेशान कर रहे हैं, जिसे लेकर भी सरकार को कोई नीति बनानी चाहिए.
इस समय पूरी दुनिया में एमएसएमई सेक्टर आगे बढ़ रहा है और अगर राज्य सरकार प्रदेश में भी इस सेक्टर के लिए और काम करे तो यह प्रदेश की उन्नति के लिए काफी कारगर साबित होगा. संवाद सत्र के दौरान राजस्थान स्टेट काउंसिल वर्ष 2020-21 के सदस्यों की पहली बैठक भी आयोजित की गई.