जयपुर. डिस्कॉम ने बढ़ते बिजली हादसों को रोकने के लिए अपने कर्मचारियों को कार्यस्थल पर बरतने वाली सावधानियां और अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय का प्रशिक्षण कार्यक्रम तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज जयपुर शहर सर्किल में कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सी स्कीम स्थित एक सभागार में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहर सर्किल के अधिकतर उपखंड के तकनीकी कर्मचारियों के साथ अभियंता भी शामिल हुए. जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रशिक्षण शाखा की ओर से हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ इंजीनियरों ने बिजली से जुड़े कार्य के दौरान किस प्रकार से सावधानियां रखना चाहिए, इसको लेकर टिप्स भी दिए और कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह भी दी.