राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बढ़ते विद्युत हादसों को रोकने के लिए डिस्कॉम ने तेज किया Training program - Discom training program

जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रशिक्षण शाखा की ओर से हुए शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ इंजीनियरों ने बिजली से जुड़े कार्य के दौरान किस प्रकार से सावधानियां रखना चाहिए, इसको लेकर टिप्स भी दिए और कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह भी दी.

डिस्कॉम का ट्रेनिंग प्रोग्राम,  Discom training program
डिस्कॉम का ट्रेनिंग प्रोग्राम

By

Published : Jan 17, 2020, 2:54 PM IST

जयपुर. डिस्कॉम ने बढ़ते बिजली हादसों को रोकने के लिए अपने कर्मचारियों को कार्यस्थल पर बरतने वाली सावधानियां और अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय का प्रशिक्षण कार्यक्रम तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज जयपुर शहर सर्किल में कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

डिस्कॉम का ट्रेनिंग प्रोग्राम

सी स्कीम स्थित एक सभागार में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहर सर्किल के अधिकतर उपखंड के तकनीकी कर्मचारियों के साथ अभियंता भी शामिल हुए. जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रशिक्षण शाखा की ओर से हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ इंजीनियरों ने बिजली से जुड़े कार्य के दौरान किस प्रकार से सावधानियां रखना चाहिए, इसको लेकर टिप्स भी दिए और कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह भी दी.

पढ़ें- स्पेशल: KEDL पर मंत्री शांति धारीवाल का गड़बड़ी का आरोप, लेकिन JVVNL की रिपोर्ट कुछ और ही बता रही

वक्ताओं का कहना था की दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण लापरवाही ही होती है क्योंकि बिजली से जुड़ा कार्य करने वाला तकनीकी कर्मचारी इस बात से अच्छी तरह परिचित होता है कि उसकी एक चूक एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है. डिस्कॉम के प्रशिक्षण शाखा में तैनात सहायक अभियंता सतीश चंद्र शर्मा ने बताया की इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जोन, सर्किल और खंड शाखा तक चलाए जा रहे है, जिससे तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details