राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कप्तान ने बदमाशों के धरपकड़ अभियान को बताया सफल...थपथपाई पुलिसकर्मियों की पीठ

राजस्थान में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया है. प्रदेश के टॉप 25 मोस्ट वांटेड बदमाशों में से 9 बदमाशों को अभियान के शुरुआती दौर में ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

By

Published : Apr 11, 2019, 9:31 PM IST

बदमाशों के धरपकड़ अभियान को बताया सफल

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान को डीजीपी कपिल गर्ग ने सफल बताया है. और शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने पर पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई है.

डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा कि शातिर बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. और उसके बाद राज्य स्तर, रेंज स्तर, जिला स्तर और थाना स्तर पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. वहीं एसओजी और एटीएस की मदद से भी प्रदेश के 25 खूंखार बदमाशों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करवाई गई है. जिनमें से 9 को शुरुआती दौर में गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीजीपी ने थपथपाई पुलिसकर्मियों की पीठ

वहीं डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 2 महीने में 1000 बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन को भी बदमाशों के आतंक से राहत मिलेगी. बदमाशों की धरपकड़ का यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details