राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए आज राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग - horoscope in hindi

जानेंगे आज की लकी राशियां 07 जनवरी 2023 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 7, 2023, 8:05 AM IST

मेष : आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. इस राशि के विवाहित जीवनसाथी के साथ किसी ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. किसी जरूरी काम को पूरा करने में आप सफल हो सकते हैं. बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. इस राशि के कलाकारों को किसी बड़ी एक्जीबिशन में अपनी कला दिखाने का मौका मिल सकता है. कोई दोस्त आपके घर पर आपसे मिलने आ सकता है. शाम को कही बाहर घूमने भी जा सकते हैं. रोजगार के मामले में आप किसी जानकर व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. गाय को रोटी खिलाएं, आपके प्रेम-संबंधों में मधुरता आयेगी.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 9
भाग्यशाली रंग: ग्रे रंग

वृषभ : आज का दिन आपके लिए लाभकारी रह सकता है. परिवारजनों का सहयोग मिल सकता है. कार्य की सफलता और नए कार्य के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. मित्रों और स्वजनों के साथ मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे. लघु यात्रा का योग है. भाई-बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा. आर्थिक लाभ तथा समाज में आदर सम्मान मिलेगा. मधुर वाणी से आपके कार्य सरलता से संपन्न हो सकते हैं. शाम के समय सैरसपाटे के लिए बहार जा सकते हैं. सहकर्मी के साथ निकटता बढ़ सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली संख्या: 1
भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

मिथुन :आज आपके सरकार से संबंधित अटके हुए काम बन जाएंगे. उन संस्थानों से आपके काम को प्राथमिकता मिलेगी जहां अब तक आपके काम पर ध्यान नहीं दिया जाता था. इस अच्छे समय का लाभ उठाते हुए आप अपना सारा काम समय पर पूरा कर लें. आज कार्यक्षेत्र में समय शुभ रहेगा. आप अपने काम से अपने बॉस व ग्राहकों को खुश कर सकेंगे. अपना व्यवहार पूरी तरह से सभी के साथ अच्छा रखें ताकि किसी को भी शिकायत का कोई मौका नहीं मिले. इन दिनों आपके खर्चें खूब बढ़े हुए हैं. इसलिए खर्चें और आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा व्यवहारिक बनिए. जब तक बहुत जरूरी न हो जाये कोई भी चीज उधार नहीं खरीदें.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण-पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 2
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

कर्क :आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आपका उदार भाव लोगों को काफी प्रभावित कर सकता है. ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, हालांकि लगातार मेहनत से आप हर परिस्थिति से पार पा लेंगे. इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. शाम को बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा, कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. जोश-जोश में आपकी जेब भी खाली हो सकती है. आपको सतर्क बने रहने की जरूरत है. बहते जल में तिल प्रवाहित करें, आपकी सभी परेशानियों का निवारण होगा.

भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 4
भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

पढ़ें-Daily Rashifal 7 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

सिंह : आज का दिन आपके लिए भावनापूर्ण रह सकता है. भावना के प्रवाह में बह सकते हैं. कन्फ्यूजन का निराकरण करें अन्यथा असमंजस की स्तिथि रह सकती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद हो सकते हैं झगडे़ से बचने का प्रयास करें. आय से अधिक खर्च बढ़ सकता है. कुछ खरीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. एक नजदीकी रिश्तेदार खुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालांकि वह काफी मददगार और ख्याल रखने वाला होगा. अपने साथी के साथ बाहर जाते वक्त ठीक तरह से व्यवहार करें. विचारों की विशालता और वाणी का जादू आज अन्य को प्रभावित और मंत्रमुग्ध करेगा.

भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली संख्या: 7
भाग्यशाली रंग: हरा रंग

कन्या :आज आपका कोई अपना आपको अचंभित कर सकता है. मुद्दा आपसे संबंधित हो भी सकता है और नहीं भी, लेकिन हर हाल में आपको शांत ही रहना चाहिए और अपने प्रियजनों की मदद करने का प्रयास करना चाहिए.व्यापार बहुत बढि़या चल रहा है और लाभ देखकर आप खुश हो जाएंगे. व्यापार से आपकी आर्थिक स्थिति खूब मजबूत हो रही है, यह आपके लिए खुशी की बात है. हालांकि यह आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है लेकिन बड़ी बात तो यह है कि आप तरक्की की ओर जा रहे हैं.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 3
भाग्यशाली रंग: पीला रंग

तुला : आज आपका दिन सामान्य रहेगा. अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपके रूके हुए काम में सहयोगी से मदद मिल सकती है. इसके अलावा इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. आपकी कोई राज की बात उजागर हो सकती है. आपको सोच-समझ कर बोलना चाहिए. मंदिर में कुछ समय बिताएं, आपके सभी समस्या का निवारण होगा. आपकी आमदनी के साथ-साथ आपकी आवश्यकताएं भी बढ़ती है इससे घबराने की आवश्यकता नहीं हैं.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 1
भाग्यशाली रंग: हल्का पीला

वृश्चिक :आज का दिन आपके लिए सामान्य रह सकता है. नए कार्य का प्रारंभ न करने की सलाह देते हैं. आज के दिन आराम करना बहुत अहम है. मन वैचारिक स्तर पर बाधित रह सकता है. मनोबल में कमी आ सकती है. मित्रवर्ग से विशेष लाभ होने के आसार हैं. व्यापार से अच्छा लाभ होने के संकेत हैं. दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आप जिस प्रतियोगिता में भी कदम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज का अनुभव आज आप करेंगे.

भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 9
भाग्यशाली रंग: लाल रंग

पढ़ें-Daily Love Rashifal: लव लाइफ में ये रशियां रहें सावधान, लव-पार्टनर की फीलिंग्स का करें सम्मान

धनु : आप कुछ दिनों से समझ नहीं पा रहे कि आपको क्या करना है, लेकिन आपकी सोच में स्पष्टता आ ही जाएगी. इस अवसर का फायदा उठाते हुए आज आप अपने सभी रुके हुए काम कर लें. यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो अपने अध्ययन को अच्छे से आगे बढ़ाने के लिये किसी शिक्षण संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं. इस अच्छे कदम से आपको लाभ ही होगा. यदि आप किसी कार्यालय में कार्यरत हैं तो आप यह पायेंगे कि कम्पनी की ओर से आपको अतिरिक्त कार्य के लिए अलग से वेतन मिल रहा है. इस प्रकार के प्रोत्साहन कार्य से आप न घबराएं क्योंकि इस प्रकार भी आप अपनी आय को निश्चित रूप से बढ़ा सकते हैं.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 5
भाग्यशाली रंग: लाल रंग

मकर : आज आपका दिन सामान्य रहेगा. किसी काम को लेकर आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए. आज आपका झुकाव धार्मिक कामों की तरफ रहेगा, माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जा सकते हैं. व्यापार में आपको उम्मीद से कम ही लाभ होगा. किसी पर अपने काम या विचार थोपने की कोशिश करने से आपको बचना चाहिए. दोस्तों से होने वाली कुछ जरूरी मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. आज अचानक कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है. सेहत के मामले में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें, आपकी परेशानी दूर होगी.

भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 8
भाग्यशाली रंग: नीला रंग

कुंभ : आज का दिन आपके लिए अनुकूल रह सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी बहुत प्रशंसा हो सकती है. कार्य सरलता से पूरे हो सकते हैं. सरकारी कार्यवाही से सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा. गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी. आपके लिए दिन थोड़ा सामान्य रहेगा. नौकरी और अपनी स्थिति पर विचार करना होगा. कोई चुनौती दे तो तुरंत पलटकर उसका जवाब न दें. सोचे हुए काम भी अच्छे ढंग से हो जाएंगे. आप किसी तरह का नया निवेश भी कर सकते हैं. आज जो भी योजना बनाने जा रहे हैं उसमें पूरी तरह से गोपनियता रखें आपके लिए अच्छा रहेगा. संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीके से करें.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिणपूर्व
भाग्यशाली संख्या: 6
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

मीन : वे जो कानूनी पेशे में हैं, उन्हे आज अनेक सही अवसरों की प्राप्ति होगी. खासकर वे, जो कॉर्पोरेट क्षेत्र में है.शैक्षणिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिये आज का दिन परेशानियों से भरा हो सकता है. आपको धैर्य रखना होगा और स्थिति अपने आप सुधरेगी. निजी मेडिकल व्यवसायकर्ताओं के लिए आज का दिन काफी लाभदायक हो सकता है, हालांकि आप काम में काफी उलझ सकते हैं, बस आप इसे करने में कोई जल्दबाजी ना करें. अपने काम के कारण आप अपने ग्राहकों को अपने से दूर न करें, क्योंकि ये करने से आपके करियर पर काफी असर पड़ सकता है.

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 5
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details