राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में CRPF के जवान जरूरतमंदों को बांट रहे खाना

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में मजदूरों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. सोमवार को हमारे देश के जवानों ने सराहनीय पहल करते हुए बस्सी के आस-पास के गांव के लोगों को भोजन और फल वितरित किया.

CRPF is distributing food, सीआरपीएफ वाले बांट रहे खाना
CRPF के जवान जरूरतमंदों को बांट रहे खाना

By

Published : Apr 7, 2020, 10:46 AM IST

बस्सी (जयपुर). कोरोना वायरस महामारी के बीच हमारे देश के जवान जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं. नायला कस्बे में तैनात 246 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सोमवार को जरूरतमंदों और दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिलाया.

CRPF के जवान जरूरतमंदों को बांट रहे खाना

जानकारी के मुताबिक बटालियन के जवान भी इस संकट के समय में गरीबों के साथ खड़े होकर आसपास के गांव नायला, कानोता, रामरतनपुरा, ड्योडा चौड़ सहित अन्य गांव-ढाणियों में जा-जाकर लोगों को भोजन और ताजा फल वितरित कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में ईंट भट्टों पर काम करने वाले लोग भूखे न सोए यही जवानों का उद्देश्य है.

यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत

बटालियन के सदस्यों ने कमाण्डेंट रतिकांत बेहेरा के निर्देशन में इस मुहिम को लॉकडाउन समाप्त होने तक चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही बटालियन के उप-कमाण्डेंट जीवराज सिंह शेखावत व्यक्तिगत रूप से ग्रमीणों को कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details