राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच इन एक्शन, लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई कर पकड़ा नशे का जखीरा

जयपुर क्राइम ब्रांच इन दिनो आरोपियों के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है. 20 घन्टे के अंदर नशे के सौदागरों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है क्राइम ब्रांच ने.

जयपुर में अवैध गांजा , Illegal hemp in jaipur

By

Published : Aug 24, 2019, 11:26 AM IST

जयपुर.क्राइम ब्रांच इन दिनों एक के बाद एक ताबतोड़ कार्रवाई कर रहा है. 20 घन्टे के अंदर नशे के सौदागरों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. जहां एम.पी. बार्डर पर ट्रक से 182 किलो अवैध गांजा बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एम.पी. बार्डर स्थित सागरपाड़ा चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए 182 किलो अवैध गांजा और एक ट्रक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई कर पकड़ा नशे का जखीरा

इस मामले के बारे में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा बी.एल. सोनी ने बताया कि सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि उड़ीसा से एक ट्रक अवैध गांजा की सप्लाई के लिए राजस्थान में लाया जा रहा है. इस सूचना की तस्दीक करने को लेकर टीम ने एम.पी. बार्डर स्थित सागरपाडा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर चेक किया तो उसमें प्लास्टिक के 91 पैकेटस में 182 किलोग्राम अवैध गांजा पाया गया.

पढ़ेंः केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो ये गांजा उड़ीसा से ला रहे है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली, धौलपुर में प्रकरण दर्ज कर गांजे के स्त्रोत व उनके राजस्थान में कारोबारियों के विषय में गहन पूछताछ की जा रही है. बता दें कि राज्य क्राइम ब्रांच की 20 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. गत दो दिनों में अपराध शाखा की टीम ने 842 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा है. टीम ने गुरुवार को भी मानसरोवर के रजत पथ स्थित एक मकान में दबिश देकर 660 किलो अवैध गांजा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details