झोटवाड़ा (जयपुर).कालवाड़ थाना क्षेत्र में हाथोज के निजी अस्पताल में नागौर के कुचामन सिटी की रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया और अन्य मरीजों को अलग वार्डों में शिफ्ट किया गया.
महिला 1 जून को नागौर के कुचामन सिटी से इस निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी. महिला को सांस लेने में दिक्कत थी. जिसकी कोरोना की जांच हुई और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पॉजिटिव महिला को चिकित्सा विभाग की टीम ने जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में भेज दिया गया. महिला काफी वृद्ध बताई जा रही है.
पढ़ें:नागौर : शराब पार्टी में विवाद के बाद दो दलित युवकों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के अनुसार महिला के निवास स्थान कुचामन सिटी में चिकित्सा टीम सैंपलिंग कर रही है. साथ ही परिवार जनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. अस्पताल परिसर और वार्डों को भी सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही महिला की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. अस्पताल परिसर में कोरोना का यह चौथा मामला सामने आया हैं.
बाड़े में लगी आग, दो पशुओं की मौत
कालवाड़ थाना क्षेत्र के पचार में दादरवालो के ढाणी के बाड़े में आग लग गई. जिसमें 1 व्यक्ति और कुछ पशु झुलस गए. वहीं 2 पशुओं की मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र ढाका और पीसीआर चालक राजेंद्र कुमार आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान पता चला कि यहां पास में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान चिंगारी से पशुओं के बाड़े मे आग लग गई. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की पर आग ने भीषण रूप ले लिया. वहीं किसी ने अब तक मामला दर्ज नहीं करवाया है.