राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बोरवेल से युवक के शव को निकालने के लिए करीब 32 घंटे से ऑपरेशन जारी - कुछ दिन पहले घर से लापता हुआ था

राजधानी जयपुर के शाहपुरा में बोरवेल से शव को निकालने के लिए करीब 32 घंटे से ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल की हत्या की गई है जो की कुछ दिन पहले घर से लापता हुआ था.

continues operation for 32 hours, बोरवेल में युवक का शव

By

Published : Oct 15, 2019, 11:42 PM IST

जयपुर.शाहपुरा शहर के निकट मनोहरपुर थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बोरवेल में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. बोरवेल में शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 जेसीबी और एक एलएंडटी मशीन की सहायता से करीब 32 घण्टों से जमीन की खुदाई जारी है. मृतक युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है.

करीब 32 घंटे ऑपरेशन जारी.

ये भी पढ़ें: मैंने बोथरा को चुनकर बहुत बड़ी गलती की, मैं बाड़मेर की जनता से माफी मांगता हूं : कांग्रेस विधायक

जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी राहुल सैन 30 सितंबर को अचानक लापता हो गया था. इस संबंध में उसके परिजनों ने 2 अक्टूबर को विश्वकर्मा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. इसी दौरान एक संदिग्ध से मिली सूचना की राहुल की हत्या कर उसका शव पास के ही मनोहरपुर के पास बोरवेल में उसका शव पड़ा है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. जेसीबी और एलएंडटी से बोरवेल की खुदाई शुरू की गई है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है और बोरवेल से शव निकलवाने का प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details